जहानाबाद: Bihar Police: अपने कारनामों से बिहार पुलिस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद का है. जहां एक युवक को पुलिस वाले ने सिर्फ इस बात के लिए गोली मार दी क्योंकि बाइक चलाते समय उसने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस पर यह आरोप युवक के पिता ने लगाया है. घटना मंगलवार 28 मार्च की बताई जा रही है. बाइक सवार युवक पुलिस द्वारा गोली मारने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में उसे इलाज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. घटना जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के अनतपुर गांव के पास की बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस ने मारी गोली


बताया जाता है कि पुलिस की गोली से घायल युवक नालंदा जिले के कोरथु गांव का रहने वाला है. घायल युवक की पहचान रविंद्र यादव का पुत्र सुधीर कुमार के रूप में की गई है. घायल युवक की हालत फिलहाल चिंताजनक बताई जा रही है. घायल युवक के पिता ने पुलिस आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय वाहनों की चेकिंग की हो रही थी उसी समय उनका लड़का सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था. उसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. जिसके चलते पुलिस को देखते ही वो भागने लगा. जिसके बाद सुधीर ने भागना शुरू कर दिया पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने उसे गोली मार दी.


युवक की हालत गंभीर


वहीं इस मामले में जिले के एसपी दीपक रंजन ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे. क्योंकि मामला पुलिस से जुड़ा है ऐसे में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस को मौके पर भेजकर जांच की जा रही है. इस हमले में युवक के पीठ में गोली लगी है.