Bihar Cricket News: मगध पैंथर क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर गया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रीतम राज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर बिहार अंडर-19 टीम में जगह बनाई है. उन्होंने हाल ही में 304 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. अब वे बिहार की ओर से पांडिचेरी में होने वाले टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाने उतरेंगे. प्रीतम राज और बिहार क्रिकेट के लिए यह गर्व का पल है.
)
गया के मगध पैंथर क्रिकेट अकादमी में प्रीतम राज रोज घंटों मेहनत करते नजर आते हैं. यहीं से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. नेट प्रैक्टिस के दौरान उनकी तकनीक और एकाग्रता देखकर कोचों ने हमेशा कहा कि यह खिलाड़ी एक दिन बिहार का नाम रोशन करेगा. आज वही मेहनत रंग लाई है, जब प्रीतम ने बिहार अंडर-19 टीम में जगह बनाई है.
)
ओडिशा के भुवनेश्वर में विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024 के दौरान प्रीतम राज ने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया कि सबकी नजरें उन पर टिक गईं. उन्होंने 277 गेंदों में 7 छक्के और 44 चौकों की मदद से 304 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. उस पारी के बाद मैदान में साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया था. यह पारी बिहार क्रिकेट इतिहास में यादगार बन गई.
)
जब बिहार अंडर-19 टीम में प्रीतम राज के चयन की खबर आई, तो मगध पैंथर क्रिकेट अकादमी और बेलागंज इलाके में जश्न का माहौल बन गया. प्रीतम राज के कोच, दोस्त और स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर प्रीतम की सफलता का जश्न मनाया. सभी ने कहा कि प्रीतम की यह उपलब्धि गया जिले के सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है.
)
प्रीतम राज के बेलागंज स्थित घर में उनके माता-पिता की खुशी देखने लायक थी. पिता प्रेमकांत कुमार, जो पुलिस में कांस्टेबल हैं, ने कहा कि जब प्रीतम दो साल का था तभी उसने बल्ला पकड़ना शुरू कर दिया था. मां अर्चना कुमारी की आंखों में गर्व और खुशी के आंसू थे. पूरा परिवार इस उपलब्धि को ईश्वर का आशीर्वाद मान रहा है.
)
9 अक्टूबर 2025 को पांडिचेरी में होने वाले बिहार बनाम बंगाल मुकाबले के लिए रवाना होते समय प्रीतम राज बेहद आत्मविश्वास से भरे दिखाई दिए. उनके चेहरे पर जोश और आंखों में जीत का सपना साफ झलक रहा था. उन्होंने कहा कि यह मौका उनके लिए बहुत खास है और वे बिहार की जीत में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़