गिरिराज सिंह के इस बयान पर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि गिरिराज सिंह ऐसे बयान के लिए जाने जाते है.
Trending Photos
पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कश्मीर के उस पार जाने की इच्छा जताई है. कश्मीर को लेकर गिरिराज सिंह ने अब नया नारा दिया है- 'जय कश्मीर जय भारत, अबकी बार उस पार'. इस ट्वीट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो पीओके की बात कर रहे हैं.
इसके पहले भी गिरिराज सिंह ने अनुच्छेद 370 के खत्म होने पर खुशी जताते हुए कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को देश में शामिल करने के बाद ही अखंड भारत का सपना पूरा होगा.
जय कश्मीर जय भारत
अब की बार उस पार।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 20, 2019
वहीं, गिरिराज सिंह के इस बयान पर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि गिरिराज सिंह ऐसे बयान के लिए जाने जाते है. उनका आठ दस साल का राजनीतिक कैरियर यहीं से शुरु हुआ है. उनका राजनीतिक कैरियर इसी पर स्थापित है. यदि आप सब मीडिया तब्बजो देना छोड़ दें तो उनका राजनीतिक जीवन ही खत्म हो जायेगा. वो कब क्या बोलते है किसी को कुछ पता नहीं है.
वहीं, बीजेपी-जेडीयू ने गिरिराज सिंह के बयान का समर्थन किया है. बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि पीओके को हर हाल में हम लोग हासिल कर के रहेंगे.