रांची : अनुच्छेद 370 हटाने से खुश हुई लड़की, पीठ पर बनवाया PM मोदी की तस्वीर वाला टैटू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar559520

रांची : अनुच्छेद 370 हटाने से खुश हुई लड़की, पीठ पर बनवाया PM मोदी की तस्वीर वाला टैटू

टैटू बनाने वाली लड़की का कहना है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना एक साहसिक फैसला है.

लड़की ने पीठ पर बनवाया पीएम मोदी की तस्वीर वाला टैटू.
लड़की ने पीठ पर बनवाया पीएम मोदी की तस्वीर वाला टैटू.

रांची : जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने के लिए राज्यसभा के बाद आज यानी मंगलवार को लोकसभा में सुनवाई जारी है. इस सबके बीच देश में जश्न का माहौल भी है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस निर्णय के लिए बधाई दे रहे हैं. महिलाएं हों या पुरुष सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची में भी इसका असर देखा गया. 

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक युवती के की दीवानगी देखी गई. उसने खुश होकर अपनी पीठ पर पीएम मोदी के नाम का टैटू बनवा लिया.

टैटू बनाने वाली लड़की का कहना है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना एक साहसिक फैसला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस फैसले में मैं प्रभावित हूं.

ज्ञात हो कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण संकल्प पेश किया, जिसे बहुमत से सदन ने पास कर दिया. इसके बाद पूरे देश में लोग जश्न मना रहे हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इसे ऐतिहासिक बताया. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला यह विधेयक है. यह अखण्ड भारत के निर्माण का विधेयक है.

लाइव टीवी देखें-:

;