घाटशिलाः स्कूल से निकलकर NH पर पानी पीने आई छात्रा की सड़क हादसे में मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar558533

घाटशिलाः स्कूल से निकलकर NH पर पानी पीने आई छात्रा की सड़क हादसे में मौत

घाटशिला के बहरागोड़ा की है जहां सड़क हादसे में एक स्कूल की बच्ची की मौत हो गई. साथ ही एक अन्य छात्रा घायल हो गई.

एनएच पर स्कूली बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई.

रंधीर/घाटशिलाः झारखंड के घाटशिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक स्कूल की बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंद दिया. बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि घटना में अन्य बच्ची भी घायल हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची पानी पीने के लिए स्कूल से बाहर सड़क पर आई थी. हालांकि, यह बड़ा सवाल है कि आखिर बच्ची सड़क पर पानी पीने क्यों आई थी.

घटना घाटशिला के बहरागोड़ा की है जहां सड़क हादसे में एक स्कूल की बच्ची की मौत हो गई. साथ ही एक अन्य छात्रा घायल हो गई. सड़क पर ट्रैक्टर ने बच्ची को अपने चपेट में ले लिया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

बहरागोड़ा में एनएच 18 के समीप बड़शोल थाना क्षेत्र के जग्गनाथपुर चौक के पास पंडित तानी गम्हिरिया प्राथमिक विद्यालय में बच्ची पढ़ती थी. वह कक्षा दो की छात्रा थी. आठ वर्षीय स्वीटी नायक अपनी दोस्त सोनू नायक के साथ स्कूल से निकल कर एनएच किनारे पानी पीने गई. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.

इस दौरान स्वीटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सोनू बुरी तरह से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, स्वीटी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

अब इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बच्ची स्कूल से निकल कर सड़क पर पानी पीने क्यों आई थी. एनएच पर इतनी तेज रफ्तार में वाहन गुजरते हैं तो बच्ची वहां पानी पीने कैसे पहुंच गई.