पटना: सशक्त मतदान केंद्र पर उत्तम व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं के लिए भी किए गए इंतेजाम
Advertisement

पटना: सशक्त मतदान केंद्र पर उत्तम व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं के लिए भी किए गए इंतेजाम

वहीं कई मतदान केन्द्रों को सशक्त मतदान केन्द्र के रूप में भी तैयार किया गया था. ये कोशिश की गई कि अगर कोई मतदाता वोटिंग करना चाहता है तो वो इससे वंचित न हो. लिहाजा कई मतदान केन्द्र में पालना घर की व्यवस्था देखी गई. 

पटना: सशक्त मतदान केंद्र पर उत्तम व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं के लिए भी किए गए इंतेजाम.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) के लिए दूसरे दौर का मतदान खत्म हो गया है. कोई भी मतदाता न छूटे इसे मूल मंत्र मानते हुए जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपनी तरफ से पूरे इंतजाम किए गए थे. राजधानी पटना के शहरी क्षेत्रों में मौजूद मतदान केन्द्रों में कई मतदान केन्द्रों को वसुंधरा मतदान केन्द्र में तब्दील कर दिया गया. 

वहीं कई मतदान केन्द्रों को सशक्त मतदान केन्द्र के रूप में भी तैयार किया गया था. ये कोशिश की गई कि अगर कोई मतदाता वोटिंग करना चाहता है तो वो इससे वंचित न हो. लिहाजा कई मतदान केन्द्र में पालना घर की व्यवस्था देखी गई. 

राजधानी के शेखपुरा मोड़ स्थित केन्द्रीय विद्यालय में कई मतदान केन्द्र बनाए गए थे. इन्हीं मतदान केन्द्रों में कुछ मतदान केन्द्र में बाल सुलभ केन्द्र बनाए गए थे. यहां पर छोटे बच्चों के लिए हर तरह के खिलौने की व्यवस्था की गई थी. ये पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

अगर महिलाएं अपने बच्चों के साथ पहुंचे तो उनके मनोरंजन के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे. इसी तरह वैसी महिलाएं जो बच्चों को स्तनपान कराती हैं उनके लिए स्तनपान केन्द्र के भी इंतजाम किए गए थे ताकि शिशु भूखे भी न रहे और मतदान भी हो सके. 

मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर के साथ ई रिक्शा का भी इंतजाम किया गया था. ई-रिक्शा के जरिए दिव्यांग मतदाताओं को घर से लाने और पहुंचाने की भी व्यवस्था देखी गई. वैसे लोग जो पैरों से नहीं चलते थे उनके लिए व्हील चेयर का भी इंतजाम जिला प्रशासन की तरफ से किए गए. 

वैसे युवा जिन्होंने पहली बार मतदान किया उन्हें वोट देने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया गया. मतदान केन्द्रों पर सेनिटाइजेशन, मास्क और ग्ल्वस की भी व्यवस्था निर्वाचन आयोग की तरफ से देखी गई. कुल मिलाकर बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में हर वर्ग के मतदाताओं में मतदान के प्रति गजब का उत्साह देखा गया.