मोटापे से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, पटना IGIMS में करा सकते हैं इसकी सर्जरी
Advertisement

मोटापे से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, पटना IGIMS में करा सकते हैं इसकी सर्जरी

सर्जरी से पहले एक कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया .कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि कुछ संस्थानों की वजह से बिहार में लोगों का भरोसा बढ़ा है.उनमें आईजीआईएमएस (IGIMS) भी शामिल है.

मोटापे से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, पटना IGIMS में करा सकते हैं इसकी सर्जरी.

Patna: बिहार की राजधानी पटना में इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानि आईजीआईएमएस (IGIMS)ने एक और उपलब्धि हासिल की है. आईजीआईएमएस (IGIMS) में आज से मोटापे की सर्जरी (Surgery) शुरू हुई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत (Pratyay Amrit)ने कहा कि कोरोना के भीषण दौर में भी आईजीआईएमएस (IGIMS)के डॉक्टरों ने शानदार काम किया है.

वहीं आईजीआईएमएस (IGIMS) के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने इस अस्पताल की पिछले साल की उपलब्धि भी पेश की.आज इस अस्पताल में मोटापे की सर्जरी शुरू हुई. शुरुआत सीतामढ़ी के 51 साल के एके सिंह की सर्जरी से हुई. एके सिंह की आज सर्जरी हुई और उसके बाद से वो राहत भी महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- CM ने IGIMS पटना से की कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, टीका लगने वालों को दिया प्रशस्ति पत्र

 

सर्जरी से पहले एक कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया .कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि कुछ संस्थानों की वजह से बिहार में लोगों का भरोसा बढ़ा है.उनमें आईजीआईएमएस (IGIMS) भी शामिल है.

कोरोना काल में जिस तरह से डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े लोगों ने अपनी सुविधा दी उससे बिहार को बड़ी आपदा से बचाया जा सका. वही, आज इस मौके पर आईजीआईएमएस (IGIMS) के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने साल 2020 में आईजीआईएमएस की उपलब्धियां पेश की. 

डॉक्टर मनीष मंडल (Manish Mandal)के मुताबिक, साल 2020 में आईजीआईएमएस (IGIMS) में 710 ऑपरेशन हुए. इसमें मेजर, लेप्रोस्कोपिक (Leproscopic), माइनर ऑपरेशन हैं. जनवरी में 132, फरवरी में 127, मार्च में 88 लोगों का ऑपरेशन हुआ.

कोरोना के भीषण दौर में कैंसर का भी ऑपरेशन हुआ. आईजीआईएमएस न सिर्फ बिहार का बल्कि दूसरे राज्यों के रोगियों के लिए भी सहारा बनकर उभरा है.आज आईजीआईएमएस (IGIMS)ने अपनी सफलता में एक कड़ी तब जोड़ ली जब यहां मोटापे का ऑपरेशन शुरू हुआ.