बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ, आने वाले दिनों में गिर सकता है तापमान
Advertisement

बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ, आने वाले दिनों में गिर सकता है तापमान

भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 14.4 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया का 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पटना का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना: बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ है तथा सुहावना बना हुआ है. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम साफ रहेगा तथा तथा हल्की हवा चलेगी, जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है. इस बीच तापमान में भी अब गिरावट दर्ज की जाएगी.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 14.4 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया का 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पटना का रविवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.