दानापुर: दबंगों ने पूर्व मुखिया पति को दिनदहाड़े मारी गोली, ग्रामीणों ने सड़क पर मचाया तांडव
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar596186

दानापुर: दबंगों ने पूर्व मुखिया पति को दिनदहाड़े मारी गोली, ग्रामीणों ने सड़क पर मचाया तांडव

इस हादसे के बाद लोग सड़क पर आ गए और जमकर हंगामा मचाया. वहीं, खून से लथपथ संजय को जबतक लोग निजी अस्पताल में ले जाते, उसके पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. 

दानापुर: दबंगों ने पूर्व मुखिया पति को दिनदहाड़े मारी गोली, ग्रामीणों ने सड़क पर मचाया तांडव

दानापुर: बिहार  के  दानापुर के बिहटा में सुबह चाय पीने के दरम्यान अज्ञात बाइक सवार अपराधियो ने नौबतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. दिनदहाडे हुए हत्या के बाद बिहटा के कृष्णा नगर कॉलनी में हड़कंप मच गया.

इस हादसे के बाद लोग सड़क पर आ गए और जमकर हंगामा मचाया. वहीं, खून से लथपथ संजय को जबतक लोग निजी अस्पताल में ले जाते, उसके पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. 

स्थानिए लोगो ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के करीब संजय और उनके साथी अपने घर के आगे बैठकर चाय पी रहे थे कि तभी बाइक सवार दो लोगों ने सामने से आकर अंधाधुंध गोली चलाई. 

इसके बाद संजय वहीं गिर पड़े. वहीं, घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिहटा डोमिनिया पूल के पास पटना पाली मुख्य मार्ग पर जाम कर आगजनी की. इसके बाद बिहटा थाने की पुलिस के साथ एएसपी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने भीड़ को संभालने के लिए लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान भगदड़ मच गई. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

वहीं , घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीयों की मानें तो, हत्या के पीछे चुनावी रंजिश हो सकती है. साथ ही पूरी वारदात एक होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Trending news