Gopalganj Latest News: गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव में एक बस हादसा हो गया. खड़ी स्कूल बस में अनियंत्रित प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से कई बच्चे घायल हो गए.
Trending Photos
Gopalganj News: सीवान की स्कूल बस की गोपालगंज में भीषण टक्कर हुई है. खड़ी स्कूल बस में अनियंत्रित प्राइवेट बस ने टक्कर मारी है. इस घटना में स्कूल बस में सवार एक दर्जन बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए है. घायलों में एक शिक्षिका भी शामिल है. टक्कर मारने के बाद प्राइवेट बस चालक बस लेकर फरार हो गया है. सीवान सदर अस्पताल से सभी घायलों को परिजन निजी अस्पताल ले कर चले गए. सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
सीवान के अमलोरी स्थित डीपी स्कूल की बस गोपालगंज के मीरगंज से स्कूल के बच्चों को लाने गई थी. इसी दौरान खड़ी स्कूल बस में तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी है. घटना गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव की है. घायल बच्चों में सचिन कुमार, प्रतीक कुमार, रिया कुमारी, आर्यन कुमार, अनन्या कुमारी, आराध्या कुमारी, साकिब, आलोक कुमार, लक्ष्मी कुमारी, राधिका कुमारी, अभिषेक कुमार और शिक्षिका प्रियंका तिवारी शामिल है.
बताया जा रहा है कि सीवान के अमलोरी गांव स्थित डीपी स्कूल की स्कूल बस बच्चों को लाने गोपालगंज के मीरगंज गई थी. जब स्कूल बस बच्चों को बैठाने के लिए खड़ी थी तभी तेज रफ्तार में सीवान की तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने स्कूल बस में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद प्राइवेट बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें:संस्कार हो तो वैभव सूर्यवंशी जैसा! पचासा ठोंकने के बाद धोनी के छुए पैर और फिर...
इस घटना में करीब एक दर्जन बच्चे और एक शिक्षिका मामूली रूप से जख्मी हो गई. जिसके बाद सभी को सीवान सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद परिजन सभी को निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए. जहां सभी जख्मी बच्चों और शिक्षिका की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: अमित सिंह
यह भी पढ़ें:'अहिरे के चलल बा अहिरे के चली...', 9 महीने बाद बबुआन को टक्कर देने आ गया 'अहिरान'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!