Bihar Daroga Bharti: 5 वॉकी-टॉकी...6 मोबाइल, 9 सिम समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से हो रहा था नकल, सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
Bihar Daroga Bharti: एसआईटी टीम ने बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरप्तार किया है. इनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं.
Bihar Daroga Bharti: लखीसराय में एसआईटी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. 17 दिसंबर को आयोजित दरोगा भर्ती परीक्षा (Bihar Daroga Bharti) में सॉल्वर गैंग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से परीक्षार्थियों से पैसा लेकर प्रश्न-उत्तर उपलब्ध कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच वॉकी-टॉकी,आठ चार्जर, ब्लूटूथ डिवाइस तीन, रिसीवर डिवाइस सात, रिसीवर डिवाइस में लगने वाला छोटी बैट्री तेरह, पांच मोबाइल,17 हजार 500 रूपया नकद, एटीएम डेबिट कार्ड छह ,जियो/एयरटेल सीम नौ, दरोगा परीक्षा का प्रश्न-उत्तर लिखा कागज, ओएमआर शीट/किताब दो और एक लक्जरी कार को जब्त किया है.
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. दरोगा भर्ती परीक्षा (Bihar Daroga Bharti) के दौरान सॉल्वर गैंग के सदस्य लखीसराय में काफी सक्रिय हैं. जिसके बाद एएसपी रौशन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की टीम में लखीसराय थानाध्यक्ष राजीव कुमार समेत कई थानाध्यक्ष और डीआईओ को शामिल (Bihar Daroga Bharti) किया गया.
ये भी पढ़ें: मधेपुरा में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी
टीम ने नगर थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित रूकमणि होटल में छापेमारी कर सॉल्वर गैंग (Bihar Daroga Bharti) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया गया. गिरफ्तार सॉल्वर गैंग (Bihar Daroga Bharti) के सदस्य धीरज कुमार और श्रवण कुमार लखीसराय का रहने वाला है. जबकि मिथुन कुमार मुंगेर का रहने वाला है. सिपाही भर्ती परीक्षा (Bihar Daroga Bharti) में भी इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी. फिलहाल, पुलिस इन लोगों से पूछताछ के बाद अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है.
रिपोर्ट: राज किशोर
ये भी पढ़ें:किशनगंज में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 टैंपों में मारी टक्कर, दर्जनभर छात्र घायल