BPSC Exam 2024: बीपीएससी परीक्षा के दौरान पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हुए हंगामे में दंडाधिकारी की ओर से कदमकुंआ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी गई है.
Trending Photos
BPSC Exam 2024: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना सिटी के कुम्हरार में बापू एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया. सैकड़ों परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. अब इस मामले में दंडाधिकारी की ओर से कदमकुंआ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी गई है. शिकायत में कहा गया कि 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में दंडाधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षा संपन्न कराया जा रहा था. परीक्षा प्रारंभ होने के बाद करीब डेढ़ बजे लगभग 50-60 की संख्या में अज्ञात लोगों द्वारा बापू परीक्षा परिसर के मुख्य द्वार के बाहर मुख्य सड़क पर आकर हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामे के कारण मुख्य सड़क का यातायात बाधित हो गया. जिससे एम्बुलेंस, स्कूली बच्चों का बस एवं काफी संख्या में यात्री वहां जाम में फंस गए. मुख्य द्वार पर चल रहे हंगामे और शोर-शराबे की वजह से परीक्षा परिसर में चल रही परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न होने लगा. मुख्य द्वार और मुख्य सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों को हंगामा करने से रोकने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग वहां से नही हटे. उन लोगों के द्वारा परीक्षा परिसर में चल रही परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने का लगातार प्रयास किया जाता रहा. इस संबंध में वहां पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर अगमकुआं थाना में सुसंगत धराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- BPSC Assistant Engineer परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है. वहीं इस मामले में बीपीएससी के चेयरमैन ने कहा कि हम लोग इसका रिपोर्ट ले रहे हैं कि बच्चे इस बात को लेकर हंगामा किए हैं. जल्द ही इसका जवाब आयोग के तरफ से दे दिया जाएगा. आपलोग थोड़ा इंतजार कीजिए. वहीं, डीएम ने भी इस हंगामे के बाद अपना आपा खो दिया था और उन्होंने हंगामा कर रहे एक छात्र को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. इससे स्थिति और बिगड़ गई थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!