Year Ender 2024: NEET से लेकर BPSC तक... देखें इस साल किन-किन परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर मचा हंगामा
Year Ender 2024: यह साल युवाओं के लिए `कभी खुशी-कभी गम` जैसा रहा. इस साल सरकारी नौकरियों के लिए कई सारी भर्ती परीक्षाएं हुईं. तो कुछ परीक्षाएं ऐसी भी रहीं, जिनमें पेपर लीक की खबरें आईं.
Year Ender 2024 Bihar Paper Leak: साल 2024 में अब महज 10 दिनों का वक्त बचा है. इसके बाद 2025 का आगमन होने वाला है. 2024 सिर्फ हमारी यादों में बचे, उससे पहले वक्त है इस साल की खट्टी-मीठी यादों को संजोने का. यह साल युवाओं के लिए 'कभी खुशी-कभी गम' जैसा रहा. इस साल सरकारी नौकरियों के लिए कई सारी भर्ती परीक्षाएं हुईं, जिनमें से कई परीक्षाओं में कैंडिडेट सफल हुए, तो कुछ परीक्षाएं ऐसी भी रहीं, जिनमें पेपर लीक की खबरें आईं. इनमें नीट परीक्षा से लेकर यूजीसी नेट, एसएससी, झारखंड सीजीएल परीक्षा, बिहार सीएचओ और बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा शामिल हैं. आइए जानते हैं इन परीक्षाओं का क्या हाल रहा?
ये भी पढ़ें- Army Bharti: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी! पटना में अग्निवीर सेना भर्ती कल से