बारात दरवाजे पर खड़ी थी और गोलियों की तड़तड़ाहट से दूल्हे के भाई की मौत हो गई.
Trending Photos
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में शादी समारोह की खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. बारात दरवाजे पर खड़ी थी और गोलियों की तड़तड़ाहट से दूल्हे के भाई की मौत हो गई. जिसके बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया. शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई.
मामला हर्ष फायरिंग से जुड़ा है. हाल के दिनों में बिहार में हर्ष फायरिंग से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि हर्ष फायरिंग पर बिहार में पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. जिसके बावजूद लोग कानून तोड़ रहे हैं. साथ ही अपनी खुशी जाहिर करने के दौरान माहौल को मातमी बना दे रहे हैं.
बेगूसराय में भी ऐसा ही कुछ हुआ. बलिया थाना क्षेत्र के मसूरचक गांव निवासी मोहम्मद अकबर की बेटी की शादी खगड़िया जिले के फूलतौरा गांव के मोहम्मद अबुल के पुत्र सरफराज से तय हुई थी. रविवार दोपहर बरात खगड़िया से बेगूसराय पंहुची. बरात दरवाजा लगने जा रहा था. सभी बराती डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. तभी सराती की ओर से हर्ष फायरिंग की गई.
इस हर्ष फायरिंग में दुल्हे के बड़े भाई मोहम्मद सद्दाम के सिर में लग गई जिससे उसकी मौत हो गई. शादी के माहौल में फौरन कोहराम मच गया. लोगों को सांप सुंग गया.
हर्ष फायरिंग में मौत की सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचा छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले मोहम्मद जहांगीर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दूल्हे के भाई की मौत से शादी समारोह टाल दी गई है.