मुजफ्फरपुर: पानी का पैसा मांगने पर युवकों ने की दुकानदार की पिटाई, लोगों का भड़का गुस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar487761

मुजफ्फरपुर: पानी का पैसा मांगने पर युवकों ने की दुकानदार की पिटाई, लोगों का भड़का गुस्सा

दरअसल सभी युवक शराब पीने के लिए दुकान से पानी लेने गए थे और इसका पैसा मांगे जाने पर युवकों ने दुकानदार को जमकर पीटा.

स्थानीय लोगों को जुटते देख सभी आरोपी युवक फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ युवकों के समूह ने दुकानदार की पिटाई कर दी. दरअसल सभी युवक शराब पीने के लिए दुकान से पानी खरीदने गए थे और लेकिन जब दुकानदार ने इसके पैसे मांगे तो युवकों ने दुकानदार को जमकर पीटा.

 यह घटना मुज्फ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणटोली की है. वहीं, दुकानदार की पिटाई होते देख बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जमा हो गए. स्थानीय लोगों को जमा होते देख सभी आरोपी युवक फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. युवकों ने अपनी बाइक भी घटनास्थल पर ही छोड़ दी.

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस के देर से पहुंचने से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. 

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस घटना में फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा और सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.