पटना: हाईकोर्ट में फिलहाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होगी सुनवाई
Advertisement

पटना: हाईकोर्ट में फिलहाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होगी सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली पूर्ण पीठ ने इस संबंध में शुरू किये गए याचिका पर सुनवाई की. 

पटना हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई फिलहाल 25 नवंबर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगी.

पटना: पटना हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई फिलहाल 25 नवंबर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगी. मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की अध्यक्षता वाली पूर्ण पीठ ने इस संबंध में शुरू किये गए याचिका पर सुनवाई की. 

कोर्ट ने कहा कि यदि अधिवक्ता स्टूडियो कोर्ट की सुनवाई की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए स्वीकृति दे तो स्टूडियो कोर्ट में सुनवाई की जा सकती हैं. मालूम हो कि कोरोना वायरस को लेकर  मार्च महीने से ही किये गए लॉकडाउन के बाद से हाई कोर्ट समेत राज्य की सभी अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हो रही है. 

हालांकि अधिवक्ताओं की मांग नियमित कोर्ट चलाने की लगातार हो रही है. लेकिन हाई कोर्ट प्रशासन इस मामले में कोई भी निर्णय नही ले पा रहा है कि कब से नियमित कोर्ट में करवाई शुरू की जाय. सोमवार को भी इस मामले पर आंशिक सुनवाई हुई उसके बाद इसकी अगली सुनवाई की तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई.