झारखंड में तेज हवा से साथ बारिश, आसपास के राज्यों के मौसम का असर
Advertisement

झारखंड में तेज हवा से साथ बारिश, आसपास के राज्यों के मौसम का असर

 झारखंड में सोमवार को बेमौसम बारिश शुरू हो गई है. पिछले कई दिनों से झारखंड में रूक रूक कर बारिश हो रही है. वहीं, आज भी तेज हवा के साथ बारिश हुई है. 

 झारखंड में आज बेमौसम बारिश शुरू हो गई है. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है. झारखंड में आज बेमौसम बारिश शुरू हो गई है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से झारखंड में रूक रूक कर बारिश हो रही है. वहीं, आज भी तेज हवा के साथ बारिश हुई है. 

मौसम विभाग की माने तो फिलहाल लोगों को बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अगले चार दिनों तक झारखंड में ऐसा ही मौसम रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है.

आपको साथ ही बता दें कि सिर्फ झारखंड नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों में भी ऐसा ही मौसम है. बिहार, बंगाल और उड़ीसा के मौसम का असर झारखंड में दिख रहा है. वहीं, इस बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं, किसानों के लिए बारिश से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.