यह हादसा हाजीपुर-शाहपुर पटोरी रेल खंड पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास अल सुबह करीब 3:58 बजे हुआ है.
Trending Photos
वैशाली : बिहार के वैशाली में बड़ा रेल हादसा हुआ है. जोगबनी से आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए. इस एक्सिडेंट में 6 लोगों की मौत की पुष्टी हो गई है. कई लोग अभी भी बोगियों में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है. हाजीपुर के सहदेई स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है. रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
जोगबनी से भाया पूर्णिया होते हुए दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में पूर्णिया से स्लीपर क्लास में 131, एसी बोगी में 34 और लगभग 150 जेनरल क्लास में यात्रियों ने अपनी यात्रा शुरू की थी. इस बाबत पूर्णिया जंक्शन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
Indian Railways has issued helpline numbers for Seemanchal Express derailment: Helpline numbers at Sonpur — 06158221645; Hajipur —06224272230 and Barauni — 0627923222.
— ANI (@ANI) February 3, 2019
हेल्पलाइन नंबर :
सोनपुर- 06158221645
हाजीपुर- 06224272230
बरौनी- 06279232222
कटिहार- 9473198026
पूर्णिया- 06454232546, 232559, 232558, 7541806365
#Seemanchal Express derailment: Indian Railways has issued helpline numbers at Patna-06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234. pic.twitter.com/3RVYLW6VsS
— ANI (@ANI) February 3, 2019
यह हादसा हाजीपुर-शाहपुर पटोरी रेल खंड पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास अल सुबह करीब 3:58 बजे हुआ है. ट्रेन जोगबनी से आनंद विहार आ रही थी. 9 कोच पटरी से उतरे हैं. सीमांचल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं.
सोनपुर रेल मंडल के अधिकारी और 6 मेडिकल टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची हैं. ट्रेन की जो बोगियां पटरी से उतरी हैं, उनमें एस8, एस9, एस10 और एससी कोच बी3 शामिल हैं. बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया.