झारखंड: टिकट बेचने के आरोप चौतरफा घिरे हेमंत सोरेन, कई नेताओं ने किया हमला
चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड के द्वारा हेमंत सोरेन पर लगाये गए टिकट बेचने के आरोप के बाद जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर चौतरफा हमला शुरू हो गया है.
Trending Photos
)
चक्रधरपुर: झारखंड के चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड के द्वारा हेमंत सोरेन पर लगाये गए टिकट बेचने के आरोप के बाद जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर चौतरफा हमला शुरू हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सीएम रघुवर दास तक अब इस मामले में हेमंत सोरेन को घेरने लगे हैं.
यही नहीं जेएमएम के पूर्व नेता जो अब आजसू की टिकट पर चक्रधरपुर से चुनाव लड़ रहे रामलाल मुंडा भी हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेएमएम के मुखिया पर चौतरफा हमले से चुनावी माहौल के सियासी गलियारों में हडकंप मच गया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा है की विधायक शशिभूषण सामड के द्वारा हेमंत सोरेन पर लगाए गए टिकट बेचने के आरोप में काफी दम लगता है. प्रदेश अध्यक्ष ने माना की एक सिटिंग लोकप्रिय विधायक का टिकट काटना कई संदेह पैदा करता है.
वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले में हेमंत सोरेन को घेर लिया है. उन्होंने चक्रधरपुर के चुनावी सभा में कहा की जेएमएम मुद्रा मोचन पार्टी है. बाप बेटे ने मिलकर पहले राज्य को कांग्रेस के हाथों बेचा था. अब टिकट बेच रहे हैं. चक्रधरपुर के सिटिंग विधायक ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाकर इसे सिद्ध कर दिया है.
इधर 2014 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम से टिकट नहीं मिलने पर फूट फूट कर रोये रामलाल मुंडा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. बता दें की रामलाल मुंडा इस बार आजसू के टिकट पर चक्रधरपुर विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं. रामलाल मुंडा ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों का हितैषी बनने का ढोंग करती है. जेएमएम ने मेरा भी टिकट 2014 में बेच दिया था. बाप बेटे ने मिलकर झारखंड तक को बेचने का काम किया है. हेमंत सोरेन ने आदिवासी की जमीन तक हड़प ली है.
इधर इन सब आरोपों के इतर जेएमएम के मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने हेमंत सोरेन का बचाव किया है. उन्होंने कहा है की पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने टिकट काटा है तो कुछ सोच समझकर ही काटा है. हालांकि टिकट काटने के फैसले पर निरम पूर्ति कोई तर्क नहीं दे पाए.
आपको बता दें कि चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड ने जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर भरी सभा में उनका टिकट 50 लाख में बेचने का आरोप लगाया था. यही नहीं शशिभूषण ने यह भी आरोप लगाया था की लोकसभा चुनाव में भी हेमंत ने सिंहभूम सीट कांग्रेस को छह करोड़ में बेच दी थी.
More Stories