झारखंड: संडे को हेमंत सोरेन ने बनाया 'सरप्राइज डे', पहुंचे अनाथालय से लेकर खिलाड़ियों के घर तक
Advertisement

झारखंड: संडे को हेमंत सोरेन ने बनाया 'सरप्राइज डे', पहुंचे अनाथालय से लेकर खिलाड़ियों के घर तक

रविवार को मुख्यमंत्री अचानक बिना किसी पूर्व कार्यक्रम से आम आदमी की तरह आंचल शिशु आश्रम और राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती की खिलाड़ी के घर पहुंच गए. 

हेमंत सोरेन आंचल शिशु आश्रम और राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती की खिलाड़ी के घर पहुंच गए.

रांची: रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक बिना किसी पूर्व कार्यक्रम से आम आदमी की तरह आंचल शिशु आश्रम और राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती की खिलाड़ी के घर पहुंच गए. दरअसल सीएम विवेकानंद सरोवर (बड़ा तालाब) के कार्यक्रम के बाद अचानक बिना किसी पूर्व कार्यक्रम से आम आदमी की तरह लेक रोड पर स्थित पहले आंचल शिशु आश्रम और फिर राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी राखी तिर्की एवं सुश्री मधु तिर्की के घर पहुंचे. 

आंचल शिशु आश्रम में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे खूब खुश हुए. मुख्यमंत्री ने आश्रम के बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई लिखाई और उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. बच्चों ने मुख्यमंत्री को स्वागत तिलक लगाया और उनके सम्मान में प्रार्थना गीत भी गया.

अनाथालयों के प्रमुखों के साथ जल्द करें बैठक 
मुख्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द ही सभी अनाथालयों के प्रमुखों के साथ बैठक कर इनके संचालन में आने वाली सभी दिक्कतों की जानकारी ली जाए. साथ ही आश्रमों में रह रहे बच्चों की पढ़ाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी बैठकें नियमित अंतराल पर होती रहनी चाहिए.

मुख्यमंत्री पहुंचे राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी मधु तिर्की के घर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वहीं से लेक रोड पर राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी राखी तिर्की और मधु तिर्की के घर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने इनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप आगे और कड़ी मेहनत करें और राज्य व देश के लिए मेडल जीतकर लाएं. उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में राज्य के मेधावी खिलाड़ियों को सरकार सुविधाएं प्रदान करेगी.

पहुंचे कारकेड रोक मोहन तिर्की के घर
आँचल शिशु आश्रम से निकलकर लौटने के क्रम में अचानक गाड़ी रोक कर मोहन तिर्की और रूपन तिर्की के घर पहुंचे. इनकी बेटियां कुश्ती खिलाड़ी बेटियां राखी तिर्की एवं मधु तिर्की को अपने घर अचानक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहुंचते देख कर पहले तो यकीन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यह दूसरा मौका है जब हम दोनों बहनों की हौसला बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं हमारे घर पहुंचे हैं. यह हमारे लिए गर्व का विषय है.

खिलाड़ियों और खेल को केंद्र में रखकर नीति बनाएं
मुख्यमंत्री ने खेल विभाग को यह निर्देश दिया है कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के प्रयास करें. खिलाड़ियों और खेल को केंद्र में रखकर नीति बनाएं जिससे झारखंड की खेल प्रतिभा विकसित हो सके.