रांची: चुनाव से पहले चादर चढ़ाने पहुंचे हेमंत सोरेन, BJP पर साधा जमकर निशाना
Advertisement

रांची: चुनाव से पहले चादर चढ़ाने पहुंचे हेमंत सोरेन, BJP पर साधा जमकर निशाना

हेमंत सोरेन ने कहा है कि हर साल में बाबा को चादरपोशी करने आता हूं चाहे वह चुनाव का दिन हो या आम दिन हो. अभी चुनाव का समय चल रहा है और हम रिसालदार बाबा के पास इसी उम्मीद के साथ आए हैं कि चुनाव जीतकर लोगों की सेवा कर पाएं.

हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी भ्रष्टाचारियों की फौज लेकर उतरी है.

अभिषेक, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज डोरंडा स्थित कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपेशी की. इस दौरान उन्होंने रिसेलदार बाबा से दुआएं मांगी और कहा की हम हर तरफ से राजनीति की जंग के लिए तैयार हैं.

हेमंत सोरेन ने कहा है कि हर साल में बाबा को चादरपोशी करने आता हूं चाहे वह चुनाव का दिन हो या आम दिन हो. अभी चुनाव का समय चल रहा है और हम रिसालदार बाबा के पास इसी उम्मीद के साथ आए हैं कि चुनाव जीतकर लोगों की सेवा कर पाएं.

वहीं, मुख्यमंत्री के खिलाफ सरयू राय के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में अब भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वालों के लिए जगह नहीं है, इस चुनाव में बीजेपी भ्रष्टाचारियों की फौज लेकर उतरी है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह लक्ष्य नहीं है कि आम जनों की कैसे सुरक्षा की जाए, कैसे उनकी तरक्की हो, इस चुनाव में बीजेपी लूटने के इरादे से उतरी है. बीजेपी के उम्मीदवारों को देखें तो जिन पर महिला उत्पीड़न का केस दर्ज होता है उन उम्मीदवारों को सूची में प्रथम नंबर पर रखा जाता है. हमारी पार्टी में हर वर्ग के लोगों को उम्मीदवार बनाया जाएगा.