वैक्सीन को लेकर हाईलेवल मीटिंग, 3 सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में 16 से शुरू होगी कवायद
Advertisement

वैक्सीन को लेकर हाईलेवल मीटिंग, 3 सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में 16 से शुरू होगी कवायद

वही, पॉजिटिव लोगों को वैक्सीन निगेटिव होने के 15 दिन बाद दिया जायगा. गर्भवती महिला और 18 वर्ष से कम लोगों को फिलहाल वैक्सीन नहीं दिया जाएगा. ये सारी जानकारी पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने दी.

वैक्सीन को लेकर हाईलेवल मीटिंग, 3 सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में 16 से शुरू होगी कवायद.

पटना: बिहार के पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने जिला टास्क फोर्स के साथ हाई लेवल मीटिंग की. वैक्सीन को लेकर हाई-लेवल बैठक हुई. 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की कवायद शुरू होगी. तीन सरकारी और तीन प्राइवेट अस्पताल से वैक्सीन की व्यवस्था की गई है.

सबसे पहले पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस अस्पताल में वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा तीन प्राइवेट अस्पताल पारस, रुबन हॉस्पिटल, अपोलो को भी शामिल किया गया है. अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी, सीएससी और सदर अस्पताल भी शामिल होंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक 16 केंद्रों पर 38,295 लोगों का रजिस्ट्रेशन अबतक हो चुका है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी और आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हैं. इसके अलावा 21,899 सरकारी कर्मी और 16,396 प्राइवेट हेल्थ वर्कर्स को भी वैक्सीनेशन दिया जाएगा.

वही, पॉजिटिव लोगों को वैक्सीन निगेटिव होने के 15 दिन बाद दिया जायगा. गर्भवती महिला और 18 वर्ष से कम लोगों को फिलहाल वैक्सीन नहीं दिया जाएगा. ये सारी जानकारी पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने दी.

उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन लगते ही इम्युनिटी एंटीबॉडी डेवलप नहीं होगा. इम्युनिटी एंटीबॉडी डेवलप होने में कम से कम 45 दिन लगेंगे. पहला वैक्सीनेशन के बाद दूसरा वैक्सीन 28 दिन बाद लगना है. उसके 14 दिन बाद ही इम्युनिटी एंटीबॉडी डेवलप होगी. खुद को सामाजिक दूरी का पालन करना और भीड़भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क के नहीं जाने का सुझाव दिया गया है.