बिहारशरीफ: बिहार के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, अस्पताल में ही मरीज को लेकर दो महिला आशा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर लात और घूंसे चले.
इस दौरान एक आशा कार्यकर्ता मामूली रूप से जख्मी हो गई. जख्मी आशा कार्यकर्ता ने बताया कि पास के दवा दुकानदार का रिश्तेदार प्रसव कराने आया था. जिसका हाल-चाल जानने वो पहुंची थी.
नालंदा: बिहार शरीफ सदर अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं में मारपीट.
LIVE TV : https://t.co/TL3D2XJAPg pic.twitter.com/JYJjTXiMer
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) October 13, 2019
इसी दौरान पहले से बैठी एक और आशा कार्यकर्ता से तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लात घुसे चलने लगे. हालांकि भर्ती मरीज के परिजनों और कर्मियों के सहयोग से दोनों को हटा दिया गया. जिसके बाद यह मामला शांत हुआ.
हम आपको बता दें कि बिहार शरीफ सदर अस्पताल से मरीजों को निजी क्लीनिक में ले जाने के लिए आए दिन आशा कार्यकर्ता आपस मे भिड़ जाते हैं. अगर कोई कर्मी इसका विरोध करता है तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दिया करता है.
यही कारण है कि जब ये लोग सदर अस्पताल से मरीज को निजी क्लीनिक में भेजते हैं तो कोई इसका विरोध नहीं करता है.