400 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने ईमानदार पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है.
Trending Photos
पटना: बिहार में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को अब सम्मानित किया जाएगा. 400 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने ईमानदार पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है.
300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय सम्मानित करेगा. इसबात की जानकारी एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने दी है. एडीजी मुख्यालय ने कहा है एक सितंबर को मुख्यालय में ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में एसपी से लेकर कान्सटेबल तक पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे. सम्मानित होनेवाले पुलिसकर्मियों का चयन अनुसंधान में सफलता, शराबबंदी में सफलता, ईमानदार छवि, केस के निपटारे, अपराधियों की गिरफ्तारी के अधार पर किया गया है. एक सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.