बिहार में भीषण गर्मी, 43.6 डिग्री पहुंचा पारा, आज 44 का अनुमान
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar531925

बिहार में भीषण गर्मी, 43.6 डिग्री पहुंचा पारा, आज 44 का अनुमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अन्य शहरों में, गया और पूर्णिया का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री तथा भागलपुर का का 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

बिहार में भीषण गर्मी, 43.6 डिग्री पहुंचा पारा, आज 44 का अनुमान

पटना : बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली है. दो से तीन दिनों के अंदर राज्य के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अन्य शहरों में, गया और पूर्णिया का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री तथा भागलपुर का का 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इस महीने गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. अगले दो-तीन दिनों में बारिश के आसार नहीं हैं. इस दौरान सुबह से ही तेज धूप निकलेगी और पछुआ हवा के कारण तापमान चढ़ा रहेगा. पटना और इसके आसपास के क्षेत्र लू की चपेट में रहेंगे. जून के प्रथम सप्ताह में प्री-मानसून की बारिश के आसार हैं. 

पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

Trending news