घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और बिजली विभाग के अधिकारियों को तार जोड़ने से रोक दिया.
Trending Photos
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के नेवालाल चौक के पास देर रात बिजली की 33 केवी का जर्जर तार टूटकर एक घर पर गिर गई, जिसके कारण घर में आग लग गयी और दो घर जलकर राख हो गए.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और बिजली विभाग के अधिकारियों को तार जोड़ने से रोक दिया. सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के सहायक अभियंता औऱ मरंगा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गयी.
लोगों का कहना है कि इस इलाके से बिजली विभाग की 33 केवी की जर्जर तार गुजरती है जो लोगों के घरों से सटे काफी नजदीक से गुजरती है. कहीं कही बांस के खूंटे पर जर्जर तार बांधकर काम चलाया जा रहा है. अबतक जर्जर तार टूटने के कारण चार बार दुर्घटनायें हो चुकी हैं. हर बार बिजली विभाग के अधिकारी स्थायी निदान का आश्वासन देकर तार जोड़ देते हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि इसबार जबतक इसका स्थायी समाधान नहीं होगा तबतक तार जोड़ने नहीं दिया जाएगा. वहीं विद्युत सहायक अभियंता प्रभात सिंह ने कहा कि वो लोग तीन दिन में काम चालू कर देंगे और इस ईलाके के सभी जर्जर तार को बदलकर नया रेलपोल लगायेंगे. इसबार स्थायी समाधान किया जाएगा.