नीतीश कुमार ने कहा कि वो दोबारा पार्टी प्रमुख नहीं बनना चाहते थे, लेकिन जेडीयू नेताओं की दबाव की वजह से उन्हें पद संभालना पड़ रहा है.
Trending Photos
पटना: बुधवार को राजधानी दिल्ली में जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक बार फिर पार्टी की कमान सौंपने का ऐलान किया गया.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वो दोबारा पार्टी प्रमुख नहीं बनना चाहते थे, लेकिन जेडीयू नेताओं की दबाव की वजह से उन्हें पद संभालना पड़ रहा है.
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि नेता और कार्यकर्ता पार्टी के विस्तार में जुटें. उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी (Narendra Modi) की तारीफ भी की.
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कई अच्छी योजनाएं चला रही है, उन्होंने कहा कि हर घर नल की जल योजना काफी महत्वपूर्ण हैं.