फरार चल रहे अनंत सिंह आए सामने, कहा- 'हम भागे नहीं हैं, दो दिन में सरेंडर करेंगे लेकिन पहले घर जाएंगे'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar564177

फरार चल रहे अनंत सिंह आए सामने, कहा- 'हम भागे नहीं हैं, दो दिन में सरेंडर करेंगे लेकिन पहले घर जाएंगे'

साथ ही एके-47 बरामदगी के मामले में अनंत सिंह ने कहा है, 'मैं उस घर में पिछले 14 सालों से नहीं गया हूं. इसलिए वहां एके-47 रखने का सवाल ही नहीं उठता है.'

अनंत सिंह फरार होने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए और अपनी बात रखी. (फोटो साभार- ANI)

पटना: बिहार के मोकामा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह फरार होने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए और अपनी बात रखी. उन्होंने कई मीडिया हाउस को ये वीडियो दिया और कई मामलों पर अपनी बात भी रखी.

तीन दिन बाद करेंगे सरेंडर
अनंत सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'हमें गिरफ्तार होने से डर नहीं लगता है. अपने बीमार दोस्त को देखने आए हैं. तीन-चार दिन में सरेंडर कर देंगे लेकिन सरेंडर करने से पहले अपने घर जाऊंगा और मीडिया से बात करने के बाद सरेंडर करूंगा.'

एके-47 की बरामदगी पर कहा
साथ ही एके-47 बरामदगी के मामले में अनंत सिंह ने कहा है, 'मैं उस घर में पिछले 14 सालों से नहीं गया हूं. इसलिए वहां एके-47 रखने का सवाल ही नहीं उठता है. वहां पर दुश्मन का और मेरा घर एक ही प्लॉट में है. वहां पर हम एके-47 क्यों रखेंगे'

 

नीतीश कुमार से मुलाकात
अनंत सिंह ने कहा है कि उन्होंने नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा है लेकिन नीतीश कुमार ने उनसे मिलने का समय नहीं दिया है इसलिए बाद में वो अपने बीमार दोस्त को देखने के लिए आ गए हैं.

फरार अपराधी को पनाह देने पर कहा
फरार अपराधी छोटन सिंह को पनाह देने के मामले में अनंत सिंह ने कहा कि जिस केस में छोटन सिंह को गिरफ्तार किया गया है वो केस सरकार ने पहले ही खत्म कर दिया है. लिपि सिंह ने कहा है कि अनंत सिंह पर कोई केस नहीं है. खत्म इसलिए किया गया कि जब बढ़िया केस हमको मिल गया तो कमजोर केस क्यों रखेंगे और हमारे कुटुम को गिरफ्तार कर लिया.'

हम ऑर्डर देने वाले हैं छोटन गोली चलाने वाले हैं
अनंत सिंह ने कहा गिरफ्तार छोटन सिंह उनके रिश्तेदार हैं. जिस केस को खत्म कर दिया गया था उसी केस में छोटन सिंह को फ्लैट से उठाकर ले जाया गया. हम ऑर्डर देने वाले हैं और छोटन सिंह गोली चलाने वाले हैं. तो हम दोषी नहीं है और उनको लेकर पुलिस चला गया.'

आपको बता दें कि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उन पर एक के बाद एक केस दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस जब अनंत सिंह को गिरफ्तार करने गई थी उससे पहले ही वह अपने आवास से फरार हो गए. 

अनंत सिंह के आवास से पुलिस ने विवेका पहलवान पर गोली चलाने मामले में फरार वारंटी छोटन सिंह को गिरफ्तार किया है. इस मामले में भी अनंत सिंह पर फरार अपराधी को पनाह देने का मामला दर्ज किया गया है. 

आपको बता दें कि अनंत सिंह के लदमा स्थित घर से 16 फरवरी को पुलिस ने एके-47 और हैंड ग्रेनेट बरामद किया था. साथ ही अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद की गई थी. पुलिस ने इस मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था. साथ ही मामले की जांच में एनआईए भी शामिल हो गई थी और मामले को मुंगेर मामले से जोड़ कर जांच की जा रही है.