झारखंड में अगर नक्सलियों ने वसूली रंगदारी-लेवी तो कुचल देंगे उनके सर- मिथिलेश ठाकुर
Advertisement

झारखंड में अगर नक्सलियों ने वसूली रंगदारी-लेवी तो कुचल देंगे उनके सर- मिथिलेश ठाकुर

मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अपराधी जो अपने आप को माफिया की संज्ञा देकर रंगदारी वसूलते हैं. सभी अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा, यह सरकार की प्राथमिकता है.

झारखंड में अगर नक्सलियों ने वसूली रंगदारी-लेवी तो कुचल देंगे उनके सर- मिथिलेश ठाकुर.

रांची: झारखंड के पीएलएफआई के 7 अपराधियों के पोस्टर और इनाम की राशि झारखंड पुलिस द्वारा जारी किए जाने पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि कुछ अपराधी और नक्सली संगठन अपना सर उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इन्हें कामयाब होने नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि अब न नक्सलवाद, न पीएलएफआई, न कोई उग्रवादी संगठन, न रंगदारी, वसूली, लेवी वसूली कर पायेंगे. अगर सर उठाएंगे तो कुचल दिया जाएगा

मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अपराधी जो अपने आप को माफिया की संज्ञा देकर रंगदारी वसूलते हैं. सभी अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा, यह सरकार की प्राथमिकता है.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हर सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था होती है. हाल के दिनों में जिस तरह से पीएलएफआई की घटनाएं बढ़ी है, लेवी मांगना, हाइवा जलाना, इसको देखते हुए हमारी सरकार ने वैसे लोगों के खिलाफ पोस्टर जारी कर इनाम की घोषणा की है. सही निर्णय है, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए समय-समय पर कठोर निर्णय लिए जाते हैं.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकार में उग्रवादी का फन कुचलने का काम हुआ. उग्रवादी या तो छोड़ दिये थे या घरों में दुबक गए थे. इस सरकार के आते ही इन लोगों का मनोबल ऊंचा हो गया है. राज्य सरकार का इनको संरक्षण प्राप्त है, इनके पीठ पर हाथ रखा है.