पटना: बिहार में हर दिन सियासी गलियारे में किसी न किसी एजेंडे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच नीतीश कुमार को महागठबंधन में लाने को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस ने इस बार महागठबंधन से अलग स्टैंड लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से ऊल्टा बयान दिया है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी के साथ कंफर्टेबेल नहीं हैं तो महागठबंधन में उनका स्वागत है. हमारे दल में उनका स्वागत है.
कांग्रेस नेता ने हालांकि, तेजस्वी के नेतृत्व को दोहाराया. उन्होंने कहा कि नीतीश के आने के बाद भी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तो तेजस्वी यादव ही रहेंगे. नीतीश कुमार महागठबंधन में संरक्षक की भूमिका में रहें.
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होना एनडीए में विवाद की बड़ी तस्वीर दिखा रहा है. नीतीश कुमार दवाब में हैं. नीतीश कुमार दवाब में क्यों हैं नहीं मालूम. नीतीश कुमार पहले भी महागठबंधन में रह चुके हैं.