बिहार बाढ़: पीड़ितों की मदद के लिए IIT धनबाद के छात्रों की अनोखी पहल, भीक्षाटन कर जुटा रहे पैसे
Advertisement

बिहार बाढ़: पीड़ितों की मदद के लिए IIT धनबाद के छात्रों की अनोखी पहल, भीक्षाटन कर जुटा रहे पैसे

बिहार में लगातार कई दिनों से मुसलाधार बारिश की वजह से राज्य के कई जिलों में बाढ़ का कहर है. जिसे लेकर राहत और बचाव कार्य में सरकारी गैर सरकारी सभी संस्थाएं काम कर रही है.

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आईआईटी धनबाद के छात्र कर रहे भीक्षाटन. (तस्वीर- ANI)

धनबाद: बिहार में आई बाढ़ (Bihar Flood) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. जिसे लेकर अब बिहार से बाहर के लोग भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद के आईआईटी (IIT Dhanbad) के बच्चों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अनोखी पहल शुरु की है और खुद आईआईटी के बच्चे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भिक्षाटन कर रहे हैं.

बिहार में लगातार कई दिनों से मुसलाधार बारिश की वजह से राज्य के कई जिलों में बाढ़ का कहर है. जिसे लेकर राहत और बचाव कार्य में सरकारी गैर सरकारी सभी संस्थाएं काम कर रही है.

ऐसे में धनबाद के आईआईटी के बच्चों ने भी अपनी तरफ से पहल की और IIT कैंपस से लेकर सड़क तक लोगों के बीच बाढ़ पीड़ितों के लिए भिक्षाटन कर रहे हैं. पढ़नेवाले बच्चों के इस हौसले को देखने के बाद आम लोग भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. पैसा जमा करने के लिए छात्रों ने एक विशेष टीम बनाई है. जो अलग अलग रूट में बाढ़ पीड़ितों के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. 

आईआईटियन की टीम ने शहर के बैंक मोड़ और धनबाद रेलवे स्टेशन पर भिक्षाटन किया. इस दौरान कई रेलवे कर्मचारियों ने भी अपनी तरफ से सहयोग राशि दी. बाढ़ पीड़ितों के लिए काम करने वाली छात्रा सुरभी सुमन बताती हैं कि जब भी देश मे कोई आपदा आती है, तो पूरा देश मदद के लिए खड़ा होता है. बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी मदद के लिए लोगों से अपील करते दिखाई देते हैं. इसलिए कॉलेज के छात्रों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए छोटी सी पहल की है. इसके लिए छात्र भिक्षाटन के बाद जमा पैसे से बाढ़ पीड़ितों के लिए रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदा जाएगा और उसे लेकर छात्र खुद बिहार जाएंगे. ताकि इसका लाभ सीधे जरूरतमंदों के हाथ में पहुंचे.

-- Taskeen Salmanoor, News Desk