पटना: अगले 24 घंटे में इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement

पटना: अगले 24 घंटे में इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने पटना सहित कई अन्य जिलों में बारिश को लेकर अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. 

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की आशंक जाहिर की है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस बात की आशंक जताई है.

बारिश को लेकर अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पटना, गया, भागलपुर में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

वहीं, पूर्णियां में बादल छाया रहेगा. साथ ही पटना के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

इसके साथ ही, गया में अधिकतम 31 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, भागलपुर में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि पूर्णियां में अधिकतम 32 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस का तापमान रह सकता है. 

आपको बता दें कि कुछ सप्ताह पहले हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद जलजमाव के बाद पटना के कई जिले बुरी तरह प्रभावित थे. इस कारण लोगों का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया था.