मधुबनीः झंडोत्तोलन के बाद प्रसाद खाने से दो दर्जन छात्र बीमार
Advertisement

मधुबनीः झंडोत्तोलन के बाद प्रसाद खाने से दो दर्जन छात्र बीमार

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्रों को दिए गए प्रसाद को खाने के बाद करीब दो दर्जन छात्रों की तबीयत बिगड़ गई.

मधुबनी में झंडोत्तोलन के बाद प्रसाद खाने से छात्र बीमार. (प्रतीकात्मक फोटो)

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में दो दर्जन छात्र बीमार हो गए है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्रों को दिए गए प्रसाद को खाने के बाद करीब दो दर्जन छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. प्रसाद खाने के बाद छात्रों को उल्टी शुरू हो गई. सभी छात्रों को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद छात्रों के बीच प्रसाद बांटा गया. प्रसाद खाने के बाद करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए. यह घटना मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के एक निजी कोचिंग सेंटर में हुई. कोचिंग सेंटर में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

झंडोत्तोलन के बाद इंस्टिट्यूट के छात्रों को बुनिया खाने के लिए दिया गया. लेकिन बुनिया खाते ही छात्रों को उल्टी होना शुरू हो गया. इसमें करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए. सभी छात्रों राजनगर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

वहीं, बच्चों के बीमार होने के बाद उनके परिजन आक्रोशित हो गए. आक्रोशित परिजनों और कोचिंग संचालक के बीच झड़प भी हो गई. बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज चल रहा है.

हालांकि पुलिस से इसकी शिकायत की गई है या नहीं अभी तक इसकी खबर नहीं मिली है.