मोतिहारी: भारत-नेपाल के जवानों ने मिलकर मनाई दीपावली, दीपों से जगमग हुआ बॉर्डर
Advertisement

मोतिहारी: भारत-नेपाल के जवानों ने मिलकर मनाई दीपावली, दीपों से जगमग हुआ बॉर्डर

दोनों देश के जवानों एक साथ दीप जलाए और भारत-नेपाल बॉर्डर को दीपों से जगमग कर दिया.

भारत और नेपाल के सैनिकों ने एक साथ मनाई दीपावली.

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को भले ही दीपावली पर घर जाने का मौका नही मिला. लेकिन इसका उन्हें थोड़ा सा भी दुःख नही हैं. बल्कि उन्हें खुशी और गर्व है कि बॉर्डर डियूटी करते समय वे दीपावली मनाएंगे.

असल में इस बार भारत-नेपाल बॉर्डर पर कुछ अलग ही तरीके की दीपावली देखने की मिली. बॉर्डर के पिलर संख्या 393 पर भारत और नेपाल दोनो देशों के सैनिकों ने मिलकर दीपावली मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दिया.

दोनों देश के जवानों एक साथ दीप जलाए और भारत-नेपाल बॉर्डर को दीपों से जगमग कर दिया.

बॉर्डर पर पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल था कि दोनो देशों के जवान एक साथ मिलकर दीपवाली मना रहे हैं. एसएसबी के जवानों ने मित्र राष्ट्र नेपाल के सैनिकों के साथ मिलकर बॉर्डर पर खूब पटाखे भी जलाए.