पटना: तुषार गांधी का बड़ा बयान, कहा- जिस भारत का सपना बापू ने देखा, उससे दूर निकला देश
Advertisement

पटना: तुषार गांधी का बड़ा बयान, कहा- जिस भारत का सपना बापू ने देखा, उससे दूर निकला देश

तुषार गांधी ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आजादी के बाद से ही देश दूसरे रास्ते पर चल पड़ा था.

तुषार गांधी ने कहा कि आजादी के बाद से ही देश दूसरे रास्ते पर चल पड़ा था

पटना: शनिवार को महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी पटना पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के 150 वें साल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. 

कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान तुषार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने जिस भारत का सपना देखा था, देश उससे बहुत दूर निकल गया है.

तुषार ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आजादी के बाद से ही देश दूसरे रास्ते पर चल पड़ा था. लेकिन हम आशावादी हैं. 

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि गांधी जी ने जो रास्ता दिखाया था, उस पर हम आगे चलेंगे.

यहां उन्होंने स्कूलों के शिक्षकों और प्रिंसिपल से संवाद किया और कहा कि छात्रों को हर विषय की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, जिससे उनका व्यक्तित्व निखरेगा. 

उन्होंने आज की सोशल मीडिया की दुनिया पर बात की और कहा कि तकनीकि के फायदे हैं, तो नुकसान भी, लेकिन इन्हें हमें अवसर में बदलने के बारे में छात्रों को बताना चाहिए.