जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे चला रही है स्पेशल पार्सल ट्रेनें
Advertisement

जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे चला रही है स्पेशल पार्सल ट्रेनें

लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सामान जैसे फल, सब्जी, दवाएं, मास्क, सैनिटाइजर, नमक ये सभी चीजें उन ट्रेनों के जरिए ही उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा चीनी, तेल जैसे जरूरी सामन भी ट्रेन के जरिए ही पहुंचाए जाएंगे. 

जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे चला रही है स्पेशल पार्सल ट्रेनें. (फाइल फोटो)

पटना: भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाई जाने वाली है. ये ट्रेनें जरूरी सामानों को ले जाने के लिए चलाई जाएंगी. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सामानों की आपूर्ति के ये ट्रेनें चलाई जाएंगी. 

लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सामान जैसे फल, सब्जी, दवाएं, मास्क, सैनिटाइजर, नमक ये सभी चीजें उन ट्रेनों के जरिए ही उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा चीनी, तेल जैसे जरूरी सामन भी ट्रेन के जरिए ही पहुंचाए जाएंगे. 

फिलहाल लॉकडाउन के दौरान कोयला, खाद्यान्न, नमक, खाद, प्याज, आलू आदि की ढुलाई हो रही है. 
कम से कम पांच पार्सल वैन वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी. ट्रेन की एक से दूसरी जगह तक की बुकिंग होगी. रास्ते में कहीं पर भी सामान नहीं उतारेगी. 

बुकिंग इन नंबरों पर करायी जा सकती है. दानापुर मंडल- 7759070004 मुख्यालय, हाजीपुर- 9771425969, सोनपुर मंडल- 9771429999, समस्तीपुर मंडल- 9771428963 का नंबर जारी किया गया है. 

कोविड-19 से भारत की लडाई मे भारतीय रेल ने औद्योगिक संस्थानों, कंपनियां, ईच्छुक समूह, ग्राहक, स्वंय-सेवी संस्थाओ से अनुरोध किया है कि वे इस सेवा का लाभ उठाएं और अपनी मांग उपरोक्त दिये सम्पर्क पर दर्ज कराएं.