भारतीय रेलवे का कोरोना बचाव को लेकर बड़ा फैसला, अब एसी कोच में नहीं मिलेगा कंबल
Advertisement

भारतीय रेलवे का कोरोना बचाव को लेकर बड़ा फैसला, अब एसी कोच में नहीं मिलेगा कंबल

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत कुमार शर्मा ने बताया कि यात्रियों में कोरोना वायरस को ले जागरूकता फैलाने के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर माइकिंग के साथ साथ पोस्टर और बैनर भी लगाए हैं ताकि यात्री इस वायरस के चपेट में आए बिना अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. 

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, अब एसी कोच में नहीं दिया जाएगा कंबल.

मुंगेर: दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. इसके कारण हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर रेलवे ने भी कई तैयारियां कर ली हैं, ताकि रेल में यात्रा करने वाले यात्री इस बीमारी को ले जागरूक हो और सुरक्षित यात्रा कर सकें.

भारतीय रेल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने यह फैसला किया है कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए कोच अटेंडेंट अब बोगी में यात्रियों को बेडरोल के साथ कंबल नहीं देंगे. इसकी शुरुआत भी कर दी गई है. 

भारतीय रेलवे अब एसी कोचों का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर फिक्‍स रखेगा, ताकि यात्रियों को बोगी में कंबल की आवश्यकता न पड़े. 

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत कुमार शर्मा ने बताया कि यात्रियों में कोरोना वायरस को ले जागरूकता फैलाने के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर माइकिंग के साथ साथ पोस्टर और बैनर भी लगाए हैं ताकि यात्री इस वायरस के चपेट में आए बिना अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. 

वहीं जमालपुर स्टेशन पर भी रेलवे की ओर से इस वायरस के रोक थाम और प्रचार प्रसार के लिए माइक से अनाउंसमेंट के साथ-साथ बैनर पोस्टर भी लगाया गया है. वहीं रेल में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि रेलवे को और जागरूकता फैलाने की जरूरत है ताकि यात्री अपनी यात्रा सुरक्षित पूरी कर सकें.

रेल यात्रियों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच डर का माहौल है. वहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्री इस वायरस के प्रति जागरूक नहीं है. ऐसे में रेलवे की ओर से की जा रही यह पहल अच्छी है. 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर स्टेशनो पर पोस्टर लगा दिए हैं. स्टेशनों पर मास्क की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे यात्री इस मास्क का यूज कर वायरस से बचाव कर सकें.