Jharkhand: IOC इंजीनियर ने की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट
Advertisement

Jharkhand: IOC इंजीनियर ने की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट

Jharkhand News: परिवार के सदस्यों ने कहा कि चूंकि उसने सुबह दरवाजा नहीं खोला था, इसलिए उन्होंने इसे खोला और कमरे के अंदर उसे पंखे से लटकता हुआ पाया.

IOC इंजीनियर ने की आत्महत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की एक इंजीनियर ने गुरुवार को झारखंड में आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, 26 साल की द्रौपदी कुमारी पात्रो ऊर्फ बिन्नी, कोलकाता में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation)  में इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी.

ये भी पढ़ें-Garhwa News: मछली पकड़ने गए युवक का शव चार दिन बाद बरामद, मौत की यह वजह आई सामने

 

पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरहरगुटू में उसने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है, जिसमें कहा गया है कि वह शादी नहीं करना चाहती थी. परिवार के सदस्यों ने कहा कि चूंकि उसने सुबह दरवाजा नहीं खोला था, इसलिए उन्होंने इसे खोला और कमरे के अंदर उसे पंखे से लटकता हुआ पाया.

ये भी पढ़ें-Gumla News: CRPF और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली घायल

 

पुलिस को सूचित किया गया और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक का लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर लिया.

(इनपुट-आईएएनएस)