बिहार: इटली के दंपत्ति ने दिया मासूमों को घर, गोद लेकर दी नई जिंदगी
Advertisement

बिहार: इटली के दंपत्ति ने दिया मासूमों को घर, गोद लेकर दी नई जिंदगी

विदेशी दंपत्ति भी काफी खुश हैं. विदेशी दंपत्ति का कहना है कि हमारे बच्चे नहीं थे. हमें हमेशा बच्चों की चाह रही है. मैं कई बार भारत आता हूं, तब मुझे इस बात की जानकारी मिली कि इस संस्थान में दो बच्चे अनाथ हैं.

इटालियन दंपत्ति ने दानापुर बालआश्रय से दो बच्चों को लिया गोद.

पटना: बिहार के दानापुर से अच्छी पहल की एक तस्वीर निकलकर सामने आई है, जहां अनाथालय में रहने वाले दो अनाथ बच्चों को इटली के एक जोड़े ने गोद ले लिया. अब वो बच्चों को इटली ले जाकर परवरिश करेंगे .दोनों ही अनाथ बच्चें बेहद खुश हैं. 

दोनों बच्चों का मानना है कि आज उन्हें विदेशी माता-पिता मिल गए हैं और उनको ममता की गोद भी मिल गई है. जिन बच्चों को उनके माता-पिता ने छोड़ दिया था उन बच्चों को विदेशियों ने अपना लिया. इटली के रहने वाले विदेशी दंपत्ति गिअको पेल्ली लुका और विल्लिअनी फेडेरिका ने एक साथ दो बच्चों को गोद लिया है. साथ ही इनकी पूरी परवरिश का जिम्मा लिया है. अब ये बच्चे विदेश में रहेंगे और इन बच्चों का घर भी इटली में ही होगा. 

विदेशी दंपत्ति भी काफी खुश हैं. विदेशी दंपत्ति का कहना है कि हमारे बच्चे नहीं थे. हमें हमेशा बच्चों की चाह रही है. मैं कई बार भारत आता हूं, तब मुझे इस बात की जानकारी मिली कि इस संस्थान में दो बच्चे अनाथ हैं.

हमने सभी कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद ही इन बच्चों को गोद लिया है. हम दो साल पहले बिहार घूमने आए थे. तभी हमें इन बच्चों की जानकारी मिली थी कि ये दोनों बच्चें अनाथ है. हम दोनों ने उसी समय सोच लिया था कि हम इन बच्चों को गोद लेंगे.
Anupama Jha, News Desk