Jamshedpur: जमशेदपुर में दुकानदार और जिला प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल पिछली सरकार ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर कई दुकानें तुड़वाई थीं और उसके बदले कई दुकानें बनवाकर दुकानदारों को सौंप दिया था, लेकिन सत्ता बदलने के बाद दुकानदारों से चाबी वापस ले ली गई, जिससे दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं और अब आंदोलन का मन बना रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमशेदपुर की खूबसूरती बढ़ाने और लोगों की सुविधा को देखते हुए करीब 2 साल पहले भालूबासा स्थित सड़क चौड़ीकरण का काम करवाया गया था. उस दौरान सड़क को चौड़ी करने के लिए कई दुकानें तोड़ीं गयी, जिससे कई दुकानदार इसकी जद में आ गए. दुकानें तोड़े जाने के बाद लाखों की लागत से लगभग 65 दुकानें बनवा कर जिला प्रशासन की ओर से दुकानदारों को उसकी चाबी सौंपी गई थी, लेकिन अब ये चाबी वापस ले ली गयी है, जिससे दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं और पिछले 2 सालों से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, तो वहीं 2 साल से बंद पड़े-पड़े दुकान कबाड़ बनने की कगार पर है.


हालात के मारे दुकानदार अब आंदोलन का मन बना रहे हैं.दुकानदारों ने पहले डीसी को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब दुकानदारों ने सड़क जाम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. दुकानदारों ने बीजेपी नेता रघुवर दास के सामने भी यह मामला उठाया है.


इनपुट: आशीष तिवारी