Lok Sabha Election 2024: 60 से 70 लाख रुपये की ज्वेलरी रामगढ़ से हुई जब्त, जांच में जुटा आयकर विभाग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2234098

Lok Sabha Election 2024: 60 से 70 लाख रुपये की ज्वेलरी रामगढ़ से हुई जब्त, जांच में जुटा आयकर विभाग

Lok Sabha Election 2024: इनकम टैक्स के अधिकारी उनके कागजों और दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं कि इसमें टैक्स गवन का तो मामला नहीं है. इसकी जांच चल रही है मुझे उम्मीद है कि इनकम टैक्स द्वारा कल तक पूरी प्रक्रिया कंप्लीट कर ली जाएगी.

Lok Sabha Election 2024: 60 से 70 लाख रुपये की ज्वेलरी रामगढ़ से हुई जब्त, जांच में जुटा आयकर विभाग

जमशेदपुर : लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर एसएसटी की टीम लगातार प्रदेश की लाइफ लाइन रांची पटना मुख्य मार्ग एन एच 33 में वाहनों की जांच कर रही है. इस कड़ी में रामगढ़ जिले के मांडू थाना गेट के समीप एक वाहन से सात पेटी में रखे करीब 60 से 70 लाख के ज्वेलरी जब्त किया गया है. मांडू थाना में जब्त वाहन के गार्ड ने पुलिस को जानकारी दिया कि यह ज्वेलरी रांची एयरपोर्ट से रिसीव कर हजारीबाग ले जाया जा रहा था.

पूरे मामले में जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर राजगढ़ जिले से जितने भी अन्य जिले में कनेक्ट होने वाले सड़के हैं या अंतरराज्यीय जगहों पर 24 घंटे एसएसटी की टीम वहां लगातार उपस्थित है. सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही है इस दौरान मांडू में करीब 60 से 70 लाख के ज्वेलरी जब्त की गई है. जब भी 10 लाख से ऊपर के सामान जब्त होते हैं तो इनकम टैक्स को खबर की जाती है.

इनकम टैक्स के अधिकारी उनके कागजों और दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं कि इसमें टैक्स गवन का तो मामला नहीं है. इसकी जांच चल रही है मुझे उम्मीद है कि इनकम टैक्स द्वारा कल तक पूरी प्रक्रिया कंप्लीट कर ली जाएगी. अगर अवैध नहीं पाया जाता है तो इसे रिलीज किया जाएगा और अवैध होने पर सीजर की प्रक्रिया इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगी.

इनपुट- झूलन अग्रवाल

ये भी पढ़िए- Bihar News: पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने साधा एनडीए पर निशाना, 400 पार के दावे पर कसा तंज

 

Trending news