Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2814438
photoDetails0hindi

एक फोन ने विशाल की दुनिया उजाड़ दी, चाची को भाया भतीजा और फिर 15 जून को घटी ये घटना

विशाल एक सीधा-सादा, मेहनती लड़का था जो अपने परिवार के साथ बिहार के जमुई जिले में रहता था. उसके जीवन में सब कुछ सामान्य था...फिर एक 15 जून, 2025 दिन रविवार को विशाल की पत्नी अपने भतीजे के साथ फरार हो जाती है. इस घटना से विशाल टूट जाता है.

विशाल एक सीधा-सादा, मेहनती लड़का

1/6
विशाल एक सीधा-सादा, मेहनती लड़का

विशाल एक सीधा-सादा, मेहनती लड़का था जो अपने परिवार के साथ बिहार के जमुई जिले में रहता था. उसके जीवन में सब कुछ सामान्य था...फिर एक 15 जून, 2025 दिन रविवार को विशाल की पत्नी अपने भतीजे के साथ फरार हो जाती है. इस घटना से विशाल टूट जाता है. विशाल की पत्नी अपने प्रेमी की रिश्ते में चाची लगती थी और वह भतीजा. मगर, इश्क के आगे सारे रिश्ते नाते, समाजिक नाता बाना खोने को तैयार आयुषी-सचिन चाची-भतीजे से अब पति-पत्नि बन चुके हैं.

चाची से संबंध फोन के जरिए हुआ

2/6
चाची से संबंध फोन के जरिए हुआ

दरअसल, चाची से शादी करने वाले भतीजे सचिन दुबे ने बताया कि चाची से संबंध फोन के जरिए हुआ था. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई. फिर हम दोनों मिलने लगे. चाची से शादी करने वाले भतीजे ने अपने प्रेम को लेकर बहुत सारी बातें कही. सचिन दुबे ने चाची के साथ शादी पर खुशी जताते हुए कहा कि हम दोनों दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं. अब इसे एक नाम मिल गया है और मैं आयुषी को जीवन भर खुश रखूंगा.

प्रेम कहानी का अजीबोगरीब मोड़

3/6
प्रेम कहानी का अजीबोगरीब मोड़

मिली जानकारी के अनुसार, आयुषी कुमारी की पहली शादी 2021 में सिकरहीया गांव के विशाल दुबे से हुई थी. इस शादी से उन्हें एक 3 साल की बेटी भी हैं, लेकिन शादी के दो साल बाद आयुषी की नजदीकियां पड़ोसी और रिश्ते में भतीजा लगने वाले सचिन दुबे से बढ़ने लगीं. उनकी पहचान फोन से हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

पहली शादी का अंत और नई शुरुआत

4/6
पहली शादी का अंत और नई शुरुआत

15 जून, 2025 दिन रविवार को आयुषी अपने पहले पति और बच्ची को छोड़कर सचिन के साथ घर से भाग गई थी. इस घटना के बाद विशाल दुबे ने टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच के दौरान दोनों प्रेमी सामने आए और गांव के शिव मंदिर में दर्जनों ग्रामीणों और विशाल दुबे की मौजूदगी में शादी कर ली.

पूर्व पति का संयमित रुख

5/6
पूर्व पति का संयमित रुख

वहीं, आयुषी के पहले पति विशाल दुबे ने पूरे मामले में संयमित रुख अपनाते हुए कहा कि मेरी पत्नी की खुशी इसी में है तो मैं उन्हें जाने से नहीं रोकूंगा. हालांकि, उस पर लगाया गया प्रताड़ना का आरोप झूठा है. उलटा मेरी पत्नी ही मेरी बेटी और मां के साथ दुर्व्यवहार करती थी.

मामला महिला थाने तक गया

6/6
मामला महिला थाने तक गया

विशाल ने बताया कि पहले भी आयुषी के प्रेम प्रसंगों को लेकर मामला महिला थाने तक गया था, लेकिन वह समझौते के बाद भी साथ नहीं रहना चाहती थी. उन्होंने कहा, आज से उसकी जिम्मेदारी अब सचिन की है.

;