पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ पूरे बिहार में लेफ्ट और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव की नेतृत्व वाली जनअधिकार पार्टी (JAP) विरोध-प्रदर्शन कर रही है. छात्र संगठनों में एआईएसएफ, एसएफआई, छात्र जनअधिकार परिषद सहित कई सगठन शामिल हैं. लेकिन बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इसे अपना समर्थन नहीं दिया है.
आरजेडी ने भले ही बंद को अपना समर्थन नहीं दिया है लेकिन महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, जीतन राम मांझी की पार्टी HAM, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी RLSP, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी समर्थन इस बंद को मिला है.
पटना: CAA के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने सरकारी वाहनों को पहुंचाया नुकसान
LIVE TV : https://t.co/TL3D2XJAPg pic.twitter.com/LuyzakBfFB
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) December 19, 2019
बंद के कारण से गांधी सेतु जाम हो गया है. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ियों की लगी लंबी कतार लगी है. वहीं, दरभंगा में भी इस कानून के खिलाफ वाम दलों ने प्रदर्शन किया है. दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर लहेरियासराय स्टेशन के पास किया चक्का जाम कर दिया गया है. दरभंगा से पटना जाने वाली कमला-गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस को को रोक दिया गया. इससे रेल परिचालन बाधित हो गया है.
जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजनेद्रनगर टर्मिनल के नजदीक पुराने बाईपास को रोक दिया. इस दौरान एंबुलेंस के टायर में आग लगा दी गई. जहानाबाद में भी जाप कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. काको मोड़ के समीप एनएच 83 और एनएच 110 को जाम कर दिया गया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है.
ये वीडियो भी देखें: