JDU ने तेजस्वी पर किया पलटवार- अपराधियों के गुरु थे 'लालू', उस दौर के मंजर थे बेहद खतरनाक
Advertisement

JDU ने तेजस्वी पर किया पलटवार- अपराधियों के गुरु थे 'लालू', उस दौर के मंजर थे बेहद खतरनाक

संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव किस पर उंगली उठा रहे हैं? नीतीश कुमार के सुशासन में जो अपराध हुए हैं उन अपराधियों को सजा लगातार हुई है और अभी भी जो अपराध हुए हैं उन अपराधियों को ढूंढ कर सजा होगी.

JDU ने तेजस्वी पर किया पलटवार- अपराधियों के गुरु थे 'लालू', उस दौर के मंजर थे बेहद खतरनाक.

पटना: बिहार में जेडीयू प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद संजय सिंह ने अपराध पर सरकार के ऊपर तल्ख हो कर हमला कर रहे तेजस्वी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आपने लोगों को छेड़ा है तो छोड़ेंगे नहीं. जाहिर सी बात है जितना अपराध 2005 से पहले हुआ करते थे 1% भी अपराध 2005 के बाद नहीं हुए है. 

जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार का गुस्सा अपराधियों पर था और इस गुस्सा का परिणाम भी निकला है और निकलता रहेगा. यही गुस्सा यदि 2005 से पहले आपके माता-पिता कर लिए होते तो अपराध इतना चरम पर नहीं होता, लेकिन आपके पिता तो अपराधियों के संरक्षक थे. अपराधियों के गुरु थे. 1990 से लेकर 2005 तक लोग 6:00 बजे के बाद घर से निकलते नहीं थे. 

उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र को घर आने में थोड़ी देरी होती थी तो मां-बहन-पत्नी की चिंता से हालात खराब हो जाती थी. लोगों ने मंजर देखा है अपराध का! कभी भी बीच बाजार में तड़-तड़ गोलियां चलने लगती थी. लोग तो इतने भयभीत हो गए थे कि उन्हें लगता था कल उनकी बारी है. आज तो बहन बेटियां शहर से लेकर गांव के बाजार तक रात के 11-12 बजे तक टहलती हैं, साइकिल चलाती हैं, उन्हें भय नहीं होता है. 

संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव किस पर उंगली उठा रहे हैं? नीतीश कुमार के सुशासन में जो अपराध हुए हैं उन अपराधियों को सजा लगातार हुई है और अभी भी जो अपराध हुए हैं उन अपराधियों को ढूंढ कर सजा होगी.

जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव आप राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर सवाल उठा रहे हैं, तो जान लीजिए आरसीपी सिंह वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर रहे हैं. राज्यसभा के सांसद हैं. उन्होंने अपने कर्म से अपना ओहदा पाया है. उनके घर मे अभी भी उनकी बेटी आईपीएस है. आपकी तरह अनपढ़ गवार नहीं है, अनुकंपा पर वह नेता नहीं बने हैं. जिस तरह से आपके माता-पिता के राज में एलजीटी लगता था. 

उन्होंने कहा कि एलजीटी का मतलब समझते हैं ना आप. 'लालू गुंडा टैक्स' इस टैक्स को उस समय के हर शहरी को भरना पड़ता था. कितने व्यवसाई, कितने डॉक्टर, कितने इंजीनियर, बुद्धिजीवियों ने बिहार छोड़ दिया. इसी एलजीटी की वजह से. तेजस्वी यादव थोड़ा तो शर्म करो.

संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बलात्कार की बात करते हैं आप. जिसके दल में खुद के विधायक बलात्कारी हों. बलात्कार के आरोप में सजायाफ्ता हों. बलात्कार करके फरार हो. वह तेजस्वी यादव आज बलात्कार पर ज्ञान दे रहे हैं. हिम्मत नहीं हुई थी, राजबल्लभ यादव, अरुण यादव और शहाबुद्दीन को पार्टी से निकालने की. वह तो कोर्ट ने सजा सुनाई तो औपचारिकता निभाई. तेजस्वी यादव बलात्कारियों के सच्चे संरक्षक आप हैं.