बिहार: निखिल मंडल का तेजस्वी यादव पर हमला, RJD नेता को बताया 'भगोड़ा'
Advertisement

बिहार: निखिल मंडल का तेजस्वी यादव पर हमला, RJD नेता को बताया 'भगोड़ा'

निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा, 'एक कहावत है लिखने नहीं आता, लेकिन मिटाने दोनों हाथों से आता है. यह कहावत नेता तेजस्वी यादव पर चरितार्थ होती है.'

बिहार: निखिल मंडल का तेजस्वी यादव पर हमला, RJD नेता को बताया 'भगोड़ा''.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर जारी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, जेडीयू (JDU) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए, उन्हें भगोड़ा बताया है.

निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा, 'एक कहावत है लिखने नहीं आता, लेकिन मिटाने दोनों हाथों से आता है. यह कहावत नेता तेजस्वी यादव पर चरितार्थ होती है. मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड में कल बाढ़ पीड़ितों को आपने मदद तो कुछ नहीं की, लेकिन उनमें से एक को मौत की नींद सुला दी. आपको अब्दुल मन्नान के परिजनों की हाय लगेगी तेजस्वी जी.'

वहीं, दूसरे ट्वीट में मंडल ने लिखा, 'तेजस्वी यादव जी,आप अपने मां बाप घर और पार्टी के बड़े बूढों से नहीं डरते और ना ही उनकी इज्जत करते हैं. कम से कम खुदा से तो डरिये. कब तक बिहार में अपनी अंगूठाछाप ज्ञान से लोगो को मूर्ख बनाइयेगा? मधुबनी में आपने जो किया उसके लिए आपको कभी माफी नहीं मिलेगी. सचमुच आप भगोड़ा है. शर्म कीजिए.'

दरअसल, तेजस्वी यादव ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाके मधुबनी और दरभंगा का दौरा किया था. इस दौरान, वहां उन्होंने आरोप लगाया था कि, बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा था कि, बाढ़ से बिहार में हाहाकर मच हुआ है और जेडीयू-बीजेपी के नेता चुनावी तैयारियों में जुटे हैं.