बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी, कहा- फ्लॉप साबित होगी JDU की रैली
Advertisement

बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी, कहा- फ्लॉप साबित होगी JDU की रैली

तेजस्वी ने कहा हम यह लड़ाई बिहार के नौजवानों के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन सुशील मोदी और नीतीश कुमार अपना रोजगार बचाने में लगे हैं. 15 साल तक नीतीश कुमार सत्ता में रहे और बिहार को गरीब बना कर रख दिया. बिहार में भ्रष्टाचार, लूट, अपराध का बोलबाला हो गया है. 

बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी ने कहा- फलॉप होगी जेडीयू की रैली. (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर: बिहार में आज एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर जेडीयू ने पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है तो वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बेरोजगारी हटाओ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए मोतिहारी पहुंच गए हैं. 

बिहार में चुनावी मोड ऑन है और सभी दलों ने सम्मेलन तो कभी यात्रा के जरिए यह बात स्पष्ट कर दी है कि वह एड़ी चोटी का जोर लगाने से नहीं चूकेंगे. इसी कड़ी में बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी यादव रविवार को जिला स्कूल में सभा करेंगे. 

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोतिहारी के नौजवान काफी गुस्से में हैं और उत्साह और जोश में भी हैं. सुशील मोदी ने जो बयान दिया है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मोतिहारी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि चीनी मिल खुलवाएंगे और उसके बाद अगली बार आयेंगे तो इसी चीनी मिल के चीनी का चाय पिएंगे लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.

तेजस्वी ने कहा हम यह लड़ाई बिहार के नौजवानों के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन सुशील मोदी और नीतीश कुमार अपना रोजगार बचाने में लगे हैं. 15 साल तक नीतीश कुमार सत्ता में रहे और बिहार को गरीब बना कर रख दिया. बिहार में भ्रष्टाचार, लूट, अपराध का बोलबाला हो गया है. 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार डोमिसाइल कानून नहीं लागू करने जा रही है, यह ठीक नहीं है. डोमिसाइल कानून बिहार के हित के लिए बहुत जरूरी है. जेडीयू गांधी मैदान में रैली कर रही है लेकिन यह रैली फ्लॉप साबित होगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर रैली किया जा रहा है.

तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू 10 फीसदी गांधी मैदान भी नहीं भर सकती है, जबकि गांधी मैदान का इतिहास रहा है जेपी मूवमेंट जैसे कार्यक्रम का. वैसे ही लालू यादव का गरीब रैला हुआ लेकिन अभी तक लोगों ने यह नहीं सुना की कार्यकर्ता सम्मेलन गांधी मैदान में हुआ है.