जेडीयू ने श्याम रजक को बताया फ्यूज ट्यूब लाइट, तेजस्वी न समझें उन्हें कोई पावर हाउस
Advertisement

जेडीयू ने श्याम रजक को बताया फ्यूज ट्यूब लाइट, तेजस्वी न समझें उन्हें कोई पावर हाउस

ऐसे लोग नाख़ून कटा कर शहीद होना चाहते हैं, जनता सब समझती है. उन्होंने कहा कि 2009 में श्याम रजक ने कहा था कि आरजेडी में अपमान हुआ आज कौन सा सम्मान मिल गया.

जेडीयू ने श्याम रजक को बताया फ्यूज ट्यूब लाइट, तेजस्वी न समझें उन्हें कोई पावर हाउस.

पटना: श्याम रजक के जेडीयू से निष्कासन के बाद आरजेडी के बैनर तले आ जाने से नाराज बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री नीरज कुमार ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिसके राज में दलित नरसंहार हुआ, दलितों को पंचायती राज में हिस्सा देने से मना कर दिया, जिस पर 420 का आरोप है, अब श्याम रजक ने उसी का हाथ थाम लिया है.

ऐसे लोग नाख़ून कटा कर शहीद होना चाहते हैं, जनता सब समझती है. उन्होंने कहा कि 2009 में श्याम रजक ने कहा था कि आरजेडी में अपमान हुआ आज कौन सा सम्मान मिल गया.

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव पॉलिटिकल टूरिस्ट नहीं हैं. जिस पर 420 का आरोप लगा हो, उसकी नसीहत की जरूरत नहीं. नीतीश कुमार विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं करते.

वही, जेडीयू नेता अजय आलोक ने श्याम रजक को फ्यूज ट्यूब लाइट बताया. इसीलिए श्याम रजक को पार्टी से निकाला गया. 
तेजस्वी यादव को कैसे श्याम रजक में पॉवर हाउस नज़र आ रहे हैं, ये तो वक्त बताएगा. 

उन्होंने कहा कि श्याम रजक 2009 में जेडीयू में आए. 2010 से 5 साल मंत्री रहे तब नीतीश जी अच्छे थे. नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था. लालू प्रसाद की जगह जेल में है यह भी कहा था. 

अजय आलोक ने कहा कि 2015 में लालू प्रसाद की वजह से मंत्री नहीं बन सके. नीतीश कुमार ने उन्हें फिर मंत्री बनाया तो नीतीश जी अच्छे हो गए. ऐसे नेताओं की कोई नीति नहीं होती है. नीति होती तो मंत्री पद से इस्तीफा देते निकाले नहीं जाते.