Jehanabad News: 'तिरंगा यात्रा' में दिखी नारी शक्ति, भारत माता की जयघोष से गूंजा पूरा शहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2761692

Jehanabad News: 'तिरंगा यात्रा' में दिखी नारी शक्ति, भारत माता की जयघोष से गूंजा पूरा शहर

Jehanabad News: भारतीय सेना के सम्मान में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हुईं. इस दौरान 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारों से पूरा शहर गूंज उठा.

बीजेपी की तिरंगा यात्रा
बीजेपी की तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra In Jehanabad: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को लेकर बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य और साहस को नमन कर रही है. इसी कड़ी में बिहार के जहानाबाद जिले में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'सेना के सम्मान में और हम सब मैदान में' के बैनर तले तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. यह यात्रा शहर के इंडोर स्टेडियम मलहचक से निकलकर, सट्टी मोड़, हॉस्पिटल मोड़ होते हुए अरवल मोड़ पहुंचा. जहां इसका समापन किया गया. तिरंगा यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगे लिए भाजपा कार्यकर्ता और युवाओं ने ‘भारत माता की जय, सशस्त्र बल जिंदाबाद, कश्मीर हमारा है और पाकिस्तान मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए. भारत माता की जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा.

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे माता बहनों के सिंदूर उजड़ने का काम किया था. जिसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहसिक निर्णय लेते हुए भारतीय सेना को खुली छूट दी और ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान के 09 आतंकी बेस को तहस-नहस कर दिया. पाकिस्तान जब प्रतिकार किया तो सेना ने उसे भी मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना के जवानों ने अपने शौर्य का जो प्रदर्शन किया, वह अद्भुत है.

ये भी पढ़ें- बिहार में अब कनाडाई नागरिक पकड़ा गया, बिना वीजा नेपाल बॉर्डर से कर रहा था घुसपैठ

उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि देश में ऐसे वीर जवान हैं जो मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तत्पर रहते हैं. अगर आतंक के आका भारत की तरफ आंख उठाएंगे, तो हमारी सेनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व करारा जवाब देने को तैयार हैं. इसलिए सेना के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

रिपोर्ट- मुकेश कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;