Bihar News: 2 बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग फरार, पति लगा रहा थाने के चक्कर
Jehanabad Love Story: जहानाबाद से अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है. जहां दो बच्चों की मां अपने पति को धोखा देखर लवर के संग फरार हो गई है. साल 2012 में उसकी शादी हुई थी
जहानाबादः Jehanabad Love Story: बिहार के जहानाबाद से अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है. जहानाबाद में दो बच्चे की मां अपने बच्चे और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला का पति अब थाने के चक्कर लगा रहा है. ये मामला घोसी थाना क्षेत्र के परियावां गांव का है.
दरअसल, जहां मुन्ना कुमार तिवारी नामक युवक की शादी वर्ष 2012 में छपरा जिले के चैनपुरा गांव के अंतिमा कुमारी से हुई थी. शादी के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था. इस दौरान मुन्ना कुमार के दो पुत्र भी हुए. एक का नाम भास्कर और दूसरे का आदित्य कुमार है.
यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: इट्स अ लालू प्रसाद यादव पॉलिटिक्स स्टाइल, कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता
महिला के पति ने बताया कि वह अपनी भांजी की शादी बांका के सिरजौली गांव निवासी ओम प्रकाश दुबे उर्फ सूरज कुमार से की थी. पारिवारिक रिश्ते बनने के बाद हमेशा मोबाइल पर पत्नी से वीडियो कॉलिंग बातचीत होती थी. लगभग 4 महीने से दोनों बीच बातचीत हो रही थी. धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ते गया और दोनों में प्यार हो गया.
इसी दरम्यान महिला के पति 8 दिसंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया और 9 दिसंबर को उसकी पत्नी ने अपने बच्चों से यह कहकर घर से निकली कि वह बंधुगंज बाजार करने के लिए जा रही है. जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसके बच्चे इसकी जानकारी पिता को दिया गया.
बच्चों द्वारा बताया गया कि मां बाजार गई थी लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटी. सूचना पाकर महिला का पति आनन-फानन में अपने घर लौटा और उसकी खोजबीन करने लगा. काफी खोजबीन के बाद महिला का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. जिसके बाद पीड़ित पति मुन्ना कुमार इसके थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!