जहानाबाद में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शराब लदी वैन को पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2689101

जहानाबाद में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शराब लदी वैन को पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब लदी एक वैन को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की. वैन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसके बाद 12 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद वैन एक बिजली के पोल से टकरा गई.

जहानाबाद में पुलिस ने शराब लदी वैन को पकड़ा
जहानाबाद में पुलिस ने शराब लदी वैन को पकड़ा

जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब और बीयर से भरी वैन को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया, जबकि वैन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसमें शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बनाई रणनीति
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वैन में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान एक तेज रफ्तार वैन पुलिस के पास से गुजरने लगी. जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो वह और तेज गति से भागने लगी. इसके बाद पुलिस ने लगभग 12 किलोमीटर तक वैन का पीछा किया.

बिजली के पोल से टकराई तस्करों की वैन
तेजी से भाग रही वैन आखिरकार अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा गई. इस दौरान चालक मौका देखकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वैन में फंसे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. घटना में बिजली का पोल और वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

पुलिस ने जब्त की शराब की बड़ी खेप
पुलिस ने जब वैन की तलाशी ली, तो उसमें 965 केन बीयर और 22 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. जब्त शराब झारखंड निर्मित बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, तस्कर पकड़ी गई शराब को बिहार के अन्य हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में थे.

गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी
गिरफ्तार तस्कर की पहचान पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी नयन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था. वहीं, पुलिस फरार वैन चालक की भी तलाश कर रही है.

पुलिस ने जताई बड़ी शराब तस्करी गिरोह के जुड़े होने की आशंका
इस घटना के बाद पुलिस को शक है कि यह एक बड़े शराब तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है. पुलिस जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रगान को लेकर बिहार में सियासी संग्राम, राजद ने सीएम नीतीश पर बोला हमला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;